देहरादून हरिद्वार के बीच बनेगी मिनी मेट्रो
देहरादून से हरिद्वार सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आयी है कि, जल्द ही देहरादून से हरिद्वार के बीच मिनी मेट्रो चल सकती है। कुछ दिनों पहले शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मेट्रोपोल्टियन छेत्र में मेट्रो सहित अन्य परिवहन माध्यम विकसित किये जाने की संभावना तलाशने के लिए, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, कोलोन के साथ ही लन्दन का दौरा किया।
देहरादून हरिद्वार के बीच बनेगी मिनी मेट्रो
मदन कौशिक के नेतृत्व में दल ने रविवार 2 सितम्बर 2018 को अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया। जिसमे मेट्रो नेटवर्क के निर्माण और सञ्चालन पर ज्यादा खर्चा को देखते हुए एलटी निर्माण की संतुति जताई।
हरिद्वार में यात्रियों की अधिकता को देखते हुए अंदर के मार्गो पर पॉड टैक्सी भी एक विकल्प है। और हरिद्वार की एक कंपनी पहले ही पॉड टैक्सी चलने का प्रस्ताव रख चुकी है।
अंदर के मार्गों के साथ हरिद्वार मुख्य शहर को गंगा पर चंडी देवी रोपवे प्रोजेक्ट से जोड़ते हुए रोपवे नेटवर्क बनाने का भी सुझाव आया है।
शहरी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेर्टो एमडी जितेंद्र त्यागी, विधायक पूरन सिंह, चन्दन राम दस, आदेश चौहान, करन महरा उपस्थित थे।