Man vs Wild में नज़र आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Man vs Wild में नज़र आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट हुआ Man Vs Wild का एपिसोड सोमवार 12 August को डिस्कवरी चैनल में प्रदर्शित हुआ 180 देशों में यह शो प्रदर्शित किया गया। शो के जरिये प्रधानमंत्री जी ने प्रकृति की अहमियत को समझाया और कहा जंगल से डरे नहीं इसकी हिफाजत करें, प्रकृति की रक्षा करने पर वह इंसान की रक्षा करती है। छेड़छाड़ करने पर यह प्रलयकारी साबित हो सकती है।
Man vs Wild में नज़र आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कालागढ़ रेंज से पीएम मोदी ने कॉर्बेट के सफर की शुरुआत की, मोदी जी को कालागढ़ से ढिकाला तक बीस किलोमीटर के सफर करने में दो घंटे लगे। उस दिन तेज हवा और बारिश से रामगंगा उफान में थी, इसके बावजूद मोदी जी ने सफर पूरा किया।
मोदी जी ने रीटेक नहीं लिया
बेयर ग्रिल्स से मोदी जी पहली बार मिले पर इसके बावजूद भी वह कैमरे में बहुत ही सामान्य दिखे और बिना रीटेक के पूरा एपिसोड शूट किया। शूटिंग नैनीताल में जिम कॉर्बट नेशनल पार्क में फरवरी में हुई थी।
एक समय बेयर ग्रिल्स ने मोदी जी को भला देते हुए कहा में आपकी सुरक्षा करूँगा आप भारत के महत्वपूर्ण व्यक्ति है। अगर बाघ आये तो आप इससे मर सकते है। तो इस पर मोदी जी ने कहा की मेरे संस्कार किसी की हत्या की अनुमति नहीं देते।
बाघ संरक्षण में जाएगा मुनाफा
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया की इस एपिसोड से होने वाली सारी राशि बाघ संरक्षण में खर्च की जाएगी।