क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के ओवर थ्रो की होगी समीक्षा
विश्व कप 2019 के फाइनल में Newzealand के द्वारा किए गए ओवरथ्रो में England को दिए गए अतिरिक्त रन Newzealand को बहुत भरी पड़े थे। इसमें थ्रो बेन स्टॉक्स के बैट से लगकर बाउंड्री चला गया था जिसे अम्पायर ने पुरे ४ अतिरिक्त रन दिए और यही Newzealand की हार का अहम कारण बना था।
क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के ओवर थ्रो की होगी समीक्षा
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने कहा है की वह विश्व कप फाइनल के ओवरथ्रो की समीक्षा करेगी जो की सितंबर में होगी। विश्व कप २०१९ के फाइनल को ध्यान में रखते हुए विश्व क्रिकेट समिति ने ओवर थ्रो से सम्बंधित कानून 19.8 पर विचार किया।
अंपायर ने भी मानी थी गलती
अंपायर कुमार धर्मसेना ने अतिरिक्त रन दिए जाने पर अपनी गलती तो मानी थी पर माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया।
2019 विश्व कप में हुए विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।